Greater Noida Cylinder Blast: ग्रेटर नोएडा के जेवर (Jewar) में बन रहे निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के साइट के पास एक चाय की दुकान (Tea Shaop) में सिलेंडर फट (Cylinder Blast) गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ये धमाका एयरपोर्ट (Airport) के नजदीक किशोरपुर गांव में एक चाय की दुकान पर हुआ. इस धमाके में चाय बनाने वाले समेत 9 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है.
खबर के मुताबिक जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास ही किशोरपुर गांव में अरविंद कुमार चाय की दुकान चलाते हैं. ये दुकान एयरपोर्ट साइट के पास है इसलिए अक्सर यहां पर साइट पर काम करने वाले कर्मचारी चाय पीने के लिए आते हैं. गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इस दुकान पर चाय बनाते हुए 5 लीटर के छोटे सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे चाय बनाने वाले अरविंद समेत दुकान पर बैठे 8 और कर्मचारी भी झुलस गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल जेवर के कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
चाय की दुकान में सिलेंडर फटा
ग्रेटर नोएडा ज़ोन एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना शाम को 5:30 बजे के आसपास की है. जेवर के किशोरपुर गांव में चाय की दुकान जिस का संचालन अरविंद कुमार कर रहा था. चाय बनाते समय 5 लीटर का छोटा सिलेंडर में विस्फोट हो गया. अरविंद के अलावा साइट पर काम करने वाले 8 लोग बैठे थे जो बुरी तरह झुलस गए. पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जहां सभी घायल कर्मचारी खतरे से बाहर है और उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'विज्ञापन होर्डिंग-बोर्ड से नहीं होता हर समस्या का समाधान', BJP पर अखिलेश यादव का तंज