Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पेड़ पर एक महिला और युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. शव गांव के जंगल में रेलवे ट्रैक के सहारे दुपट्टे से पेड़ से लटका हुआ मिला. युवक की जेब से मिला आधार कार्ड युवक की हुई गोरखपुर (Gorakhpur) के रहने वाले रवि चंद्र पुत्र राम सहाय के रूप में हुई पहचान. महिला के शव की अभी तक नहीं हो सकी पहचान. दोनों कहां रहते थे अभी तक नहीं चल सका है पता. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दादरी कोतवाली क्षेत्र की घटना


हर पहलू से की जा रही जांच
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली (Dadri Kotwali) क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास पेड़ से लटके हुए युवक और महिला के शव मिले हैं. इन दोनों शवों को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दोनों के शवों के पास से सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है. दोनों कौन हैं और आपस में क्या लगते हैं इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


जेब से मिली ये चीज
देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ से महिला और पुरुष के शव लड़के हुए मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा. दोनों के शव दुपट्टे से लटके हुए मिले थे. पुरुष के जेब से आधार कार्ड मिला है जिसमें लिखा है रवि गोरखपुर का रहने वाला है लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इनकी पहचान करने में जुट गई है.


पुलिस ने क्या कहा
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि एक पेड़ से युवक और युवती लटके हुए मिले. स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. दोनों के गले पर निशान मिले हैं. घटनास्थल पर कोई संघर्ष के निशान नहीं है जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों के द्वारा आत्महत्या की गई है. मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर ही उसकी पहचान की गई है. शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: हनुमानगढ़ी में बोले Akhilesh Yadav- गोरखपुर में गुल्लू इंतजार कर रहा है, बिस्किट जरूर लेकर जाएं योगी


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री बोले- विपक्ष के लोग जमानत बचाने के लिए लड़ रहे चुनाव, Akhilesh Yadav पर किया ये तंज