ग्रेटर नोएडा: बारिश की वजह से जर्जर मकान की गिरी छत, 2 मासूम समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
UP News: ग्रेटर नोएडा के छोलस गांव में भारी बारिश के कारण एक जर्जर मकान की छत गिर गई. हादसे में एक ही परिवार 4 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Greater Noida News: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से रहा दी है. लेकिन वहीं दूसरी और बारिश जगह-जगह आफत बनकर आई है. ताजा मामला दादरी थाना क्षेत्र के छोलस गांव का है. जहां पर एक जर्जर हुए मकान की छत गिरने से हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए. जिसमें 2 मासूम सहित 4 लोग घायल हो गए. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल पूरी घटना दादरी थाना क्षेत्र के छोलस गांव का है. यहां भी कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन ये बारिश किसी परिवार के लिए आफत बन गई. जर्जर हुई छत गिरने से पूरा परिवार उसमें दब गया. जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े और सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है .वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में शेफाली परिवार समेत रहता है. वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है. शनिवार तड़के बरसात के चलते शेफाली के मकान की छत गिर गई हादसे में शेफाली के परिवार के 07 लोग मलबे में दब गए. इनमें शेफाली उसकी पत्नी,बुआ और शेफाली के चार बेटे शामिल है. चीख पुकार की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग भी दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में शेफाली उसकी बुआ और बेटे शान और आलीशान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया वही पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा फैसला, 31 अक्टूबर तक चुन सकेंगे पेंशन का विकल्प