Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र के घरबरा गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद देवरानी और जेठानी के बीच हुआ. विवाद को देखकर पड़ोसी भी बीच में आ गए और उन्होंने इस विवाद को रोकने की बात कही तो उनसे भी इन लोगों का वाद विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में लात घूंसे चले और महिला एक साथ भी मारपीट हुई. यह घटना 15 अगस्त की है. इसका वीडियो अब वायरल हुआ है.


दरअसल 15 अगस्त को घरबरा गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो रही थी और उनके बीच विवाद हो रहा था. यह बात सुनकर पड़ोस में ही रहने वाले पुष्पेंद्र मौके पर आ गए और उन्होंने दोनों पक्षों से लड़ाई न करने की बात कही. इसके बाद लड़ाई कर रहे पक्ष और पुष्पेंद्र के बीच कहां सुनी हो गई और इसके बाद उन दोनों पक्षों में जमकर लात और घूंसे  चल गए.


महिला को गिराकर पीटा 


इस दौरान एक महिला के साथ भी मारपीट की गई. महिला को गिराकर पीटा गया. मारपीट की सारी घटना कैमरे में कैद हो गई और जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तमाम शहर के लोगों ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस की तरफ से आए बयान के मुताबिक यह वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है और इसमे पीड़ित पक्ष कि तरफ से शिकायत मिलने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.


पुलिस ने आरोपियों को दबोचा 


ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जोकि 15 अगस्त का है. घरबार गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की तरफ से उनका समझौता करने की कोशिश की गई और दौरान उसी के साथ उनका विवाद हो गया. तत्काल प्रभाव से इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और  दो आरोपी दिनेश और वेदपाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: दोस्त से झगड़े के बाद कोचिंग से कूदकर छात्रा ने की खुदकुशी, युवक गिरफ्तार