Poor Road condition in Greater Noida DM Office: ग्रेटर नोएडा हाईटेक सिटी कहा जाने वाला शहर है. यहां के जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) की तस्वीरें कुछ अलग ही बयां कर रही हैं. यहां जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर की सड़कें टूटी (Poor Roads in DM Office) हुई हैं. सड़कों पर बरसात का पानी भरा हुआ है, गंदगी का अंबार लगा हुआ है. झाड़ खड़े हुए हैं. बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं, हादसों को दावत दे रहे हैं. वहीं, फरियादियों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है. हालांकि, कारो लगाया गया है लेकिन वह काफी समय से खराब है. कैंपस के अंदर एक हैंड पंप लगा हुआ है लेकिन वह भी खराब है.


हर जगह अव्यवस्था 


इसके अलावा जन सुविधा केंद्र के शौचालय में सालों से ताला लगा हुआ है. उसके पीछे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हर समय बरसात का पानी जिलाधिकारी कार्यालय को तालाब में तब्दील कर देता है. पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. अधिकारी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी कई बार सड़क, पानी भरने की समस्या गंदगी को लेकर अधिकारियों से प्राधिकरण कर्मचारियों से प्रार्थना पत्र लिख रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. वहीं, जन सुविधा केंद्र के अंदर पंखे नहीं हैं. कैंपस के अंदर बना पार्क भी खराब स्थिति में है. सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं.


अनदेखी करते अधिकारी 


यह हालत किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई देती. बता दें कि प्रत्येक दिन अधिकारी यहां से गुजरते हैं, लेकिन सब कुछ नजरअंदाज कर दिया जाता है. जब जिलाधिकारी कार्यालय का ये हाल होगा तो सोचिए पूरे जनपद का क्या हाल होगा.


कमयों को दुरुस्त किया जाएगा 


एडीएम दिवाकर सिंह ने बताया कि, जो भी कमियां हैं, खामियां हैं उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा. लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम दफ्तर के अंदर वकीलों का आरोप है कि, कई बार शिकायत लिख चुके हैं, यहां पर गंदगी का अंबार है अधिकारियों को नहीं दिखाई देता.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां सड़क गड्ढा मुक्त करने की बात कहते हैं, वहीं, हाइटेक सिटी कहे जाने वाले शहर ग्रेटर नोएडा के जिलाधिकारी दफ्तर की तस्वीरें अलग ही कहानी कह रही हैं. 



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी के दौरे से पहले AIMIM कार्यकर्ताओं ने लगाई होर्डिंग्स, लिखा- वेलकम 'बॉस'