Greater Noida में फर्जी MBBS की डिग्री के आधार पर IVF सेंटर चलाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
Noida News: डॉक्टर की डिग्रियों की जांच की गई तो पाया गया कि एमबीबीएस की डिग्रियां फर्जी हैं. बिसरख पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.
Noida News: हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हाई राइज इमारतों ग्रेनो वेस्ट से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी डॉक्टर ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज 2 मार्ट में आईवीएफ (IVF) सेंटर खोल कर कर इलाज करता था. दरअसल एक महिला का इलाज करते वक्त फर्जी डॉक्टर से हुई लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टर की डिग्रियों की जांच की गई तो पाया गया कि एमबीबीएस (MBBS) की डिग्रियां फर्जी है. बिसरख पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला
आईवीएफ क्रियेशन वर्ल्ड सेन्टर, ईको विलेज-2 मार्ट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर में एक महिला ललिता पत्नी चन्द्रभान निवासी गाजियाबाद इलाज के लिए आई थी. महिला का दो महीने पहले से प्रेगनेन्सी हेतु इलाज इसी सेंटर से चल रहा था. वहीं 19 अगस्त को इलाज के दौरान बरती गई घोर लापरवाही व इमरजेन्सी सेवाओं के अभाव के कारण ललिता कोमा में चली गई. इसके बाद महिला को यथार्थ अस्पताल बिसरख गौतमबुद्धनगर मे भर्ती कराया गया. इस मामले में ललिता के पति चन्द्रभान रावत द्वारा किए गये शिकायत के आधार पर थाना बिसरख ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान ही यथार्थ अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की 26 अगस्त को मौत हो गई. उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर ललिता की मौत के बाद आईवीएफ क्रियेशन वर्ल्ड सेन्टर के एमडी गाजियाबाद निवासी प्रियरंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- AAP Vs LG: 'ऐसे और निजी हमले किए जाएं तो हैरानी नहीं होगी', दिल्ली के एलजी का CM पर पलटवार
इन धाराओं में होगी कार्रवाई
जांच के दौरान प्रियरंजन ठाकुर ने अपनी साल 2005 की एमबीबीएस की डिग्री पुलिस को दी. जो भूपेन्द्र नारायण यूनिवर्सिटी लालूनगर मधेपुरा बिहार से जारी की गई है. जब पुलिस ने डिग्री की जांच कराई तो पाया कि डिग्री फर्जी है. यह भूपेन्द्र नारायण यूनिवर्सिटी लालूनगर मधेपुरा बिहार से जारी नहीं की गई है. इस मामले में फर्जी डाक्टर के खिलाफ थाना बिसरख में इन धाराओं में 420, 467, 468, 471 कार्यवाही की जा रही है.