Greater Noida: सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, मालिक पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में रहने वाले एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया. इस मामले की जांच की गई. इसके बाद दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह राशि एक सप्ताह के अंदर देनी होगी.
Dog Attack: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले एक बच्चे को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले की जांच की. दोषी पाए जाने पर कुत्ते के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. यहां के प्राधिकरण के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली थी. एक सोसायटी में रहने वाले कार्तिक गांधी के कुत्ते ने उसी सोसाइटी में रहने वाले बच्चे रूपेंद्र श्रीवास्तव को लिफ्ट में काट लिया था.
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि यह घटना कुत्ते के मालिक द्वारा सावधानी नहीं बरते जाने के कारण हुई. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्तिक गांधी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यह राशि एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण के खाते में जमा करानी है. उन्होंने बताया कि बच्चे के उपचार पर आने वाला खर्च भी कुत्ते के मालिक को देना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पिता ने ट्विटर के माध्यम से घटना की जानकारी पुलिस को दी
अधिकारियों अनुसार बीती रात कार्तिक गांधी के कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था. उसके पिता ने ट्विटर के माध्यम से इस घटना की जानकारी पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दी थी. बता दें कि कुत्तों को बढ़ते आतंक के बीच नई डॉग पॉलिसी लाई गई है. इसके हिसाब से कुत्ते के काटने पर इलाज का खर्चा उसके मालिक को ही उठाना पड़ेगा और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले नोएडा में भी कुत्ते के हमले की ऐसी घटनाएं सामने आई थीं. पिछले महीने ही एक आठ महीने की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. कुत्ते के हमले के बाद उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था.
ग्रेटर नोएडा: तुगलपुर गांव के फर्नीचर बाजार में लगी भीषण आग, दमकल ने मशक्कत से पाया काबू