Greater Noida News: दिल्ली (Delhi) से सटे एनसीआर (NCR) के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से कुत्ते के हमलों की घटना लगातार सामने आ रही हैं. बीते दिन जहां एक ओर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एस एस्पायर सोसायटी (Ace Aspire Society) की लिफ्ट में डॉग को ले जाने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया. वहीं गाजियाबाद (Ghaziabad) से भी एक घटना सामने आई, जहां पार्क में एक बच्चे को कुत्ते के काटने की वजह से चेहरे पर डेढ़ सौ टांके लगाने पड़े, हालांकि, वो घटना 3 सितंबर की थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 

लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुछ सोसायटियों ने कुत्तों को लेकर गाइडलाइन जारी करना शुरू कर दिया है. इसमें अब पालतू कुत्ते की फैलाई हुई गंदगी की सफाई उसके मालिक को करनी होगी. वहीं कई जगहों पर लिफ्ट में डॉग को ले जाने पर रोक लगा दी गई है. डॉग को घर से बाहर निकलने पर उसके मुंह पर सेफ्टी मास्क लगाने को भी कहा गया है, जिससे वह किसी को काट न सके.

 

2 पालतू कुत्ते के काटने से एक बच्चा हो गया था घायल 

दरअसल ग्रेटर नोएडा की एस एस्पायर सोसायटी में 2 महिलाओं में कुत्ते को लिफ्ट में लेकर आने को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसमें एक महिला का कहना था कि कुत्ते ने न ही सेफ्टी मास्क पहना है और न उसके गले में पट्टा बंधा है. इसलिए उसे लिफ्ट में नहीं ले जाना चाहिए. इसके बाद दोनों महिलाओं में विवाद शुरू हो गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसी ही एक घटना गौर सिटी 14 एवेन्यू के टावर सी से सामने आई, जहां 2 पालतू कुत्ते के काटने से एक बच्चा घायल हो गया.

 


 

अलग-अलग सोसायटी में कुत्तों को लेकर बनाए जा रहे हैं नियम

कुत्ते को लेकर ऐसा ही विवाद ग्रेटर नोएडा के इको विलेज 1 टावर से भी आया, जहां पालतू कुत्ते को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. ऐसे तमाम विवादों को लोगों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में डॉग्स को लेकर नियम बना रही है. अगर अलग-अलग सोसायटी पर नजर डालें तो जगह-जगह नियम बनाए जा रहे हैं, जिसमें फिलहाल गौर सिटी में डॉग लवर्स और आरडब्ल्यूए के बीच बैठक होगी, उसके बाद सर्कुलर जारी किया जाएगा.

 

पुलिस को सौंपी जाएगी इन लोगों की लिस्ट

वहीं 14 एवेन्यू में अब कुत्तों के मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोसायटी में जितने भी लोगों के पास डॉग हैं, उनकी एक लिस्ट बनाकर पुलिस को सौंपी जाएगी. इसके अलावा एस एस्पायर सोसाइटी में डॉग के लिए एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी बिल्डर और एओए की तरफ से दी गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन में लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी के पास कोई पालतू कुत्ता है और वह सोसाइटी के अंदर गंदगी करता है तो सफाई उसके मालिक को करनी होगी.