Greater Noida Double Murder: ग्रेटर नोएडा में पिता की अय्याशी से परेशान था बेटा, फावड़े से काटकर कर दी हत्या, बाबा की भी ले ली जान
Greater Noida Double Murder Case: जैस्मिन नाम के युवक ने बताया कि उसके पिता विक्रमाजीत राव की ओर से उसकी मां को प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था. इसके बाद उसकी मां बच्चों को लेकर गांव आ गई थी.
![Greater Noida Double Murder: ग्रेटर नोएडा में पिता की अय्याशी से परेशान था बेटा, फावड़े से काटकर कर दी हत्या, बाबा की भी ले ली जान Greater Noida Double Murder son killed father due to debauchery Grandfather Also Murdered By Accused ANN Greater Noida Double Murder: ग्रेटर नोएडा में पिता की अय्याशी से परेशान था बेटा, फावड़े से काटकर कर दी हत्या, बाबा की भी ले ली जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/dc8f9dd63442239e362547c6569fb76c1694357833542367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपने पिता की अय्याशी के साथ-साथ परिवार के प्रति बेरुखी से नफरत और घृणा से भरे बेटे ने बड़ा कदम उठा लिया. उनसे अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. वहीं वारदात के दौरान बगल पर दूसरी चारपाई पर सो रहे बाबा की नींद खुलने और पहचाने जाने के डर उन पर भी हमला कर हत्या कर दी. दनकौर कोतवाली (Dankaur Kotwali) पुलिस ने 7 सितंबर रात हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़ा और दूसरे हथियार को भी बरामद किया.
आरोपी युवक जैस्मिन ने अपने पिता विक्रमाजीत राव और बाबा रामकुमार की हत्या की थी. ये हत्या बल्लू खेड़ा गांव के निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में उस समय की गई, जब विक्रमाजीत राव और रामकुमार सोए हुए थे. इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और डबल मर्डर केस ने पुलिस महकमे को भी हिला दिया था. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें गठित कर जांच शुरू की गई. मामले की जांच शुरू हुई तो मृतक विक्रमाजीत राव के बेटे जैस्मिन पर शक गहराया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बच्चों को लेकर गांव चली गई थी महिला
वहीं जैस्मिन ने बताया कि पिता की अय्याशी के शौक से पूरा परिवार परेशान था. उसके पिता विक्रमाजीत राव की ओर से उसकी मां को प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था. इसके बाद उसकी मां बच्चों को लेकर गांव आ गई थी. मृतक विक्रमाजीत राव परिवार से अलग नोएडा में रहता था. दोनों पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद के कारण तलाक की प्रक्रिया चल रही थी. अपने पिता की अय्याशी और परिवार के प्रति बेरुखी से नफरत और घृणा से भर उसने अकेले ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.
बाबा के सिर पर भी युवक ने किए कई वार
जैस्मिन ने आगे बताया कि निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में 7 सितंबर को पिता की हत्या करने के लिए गया था, वहां रखे फावड़े से पहले विक्रमाजीत राव के चहरे, गर्दन और सिर पर वार किए. वहीं पिता के साथ दूसरी चारपाई पर सो रहे सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी बाबा रामकुमार नींद से जाग गए. रामकुमार के जग जाने पर पहचान लिए जाने के डर से उसके भी सिर, गर्दन और चेहरे पर वार किए. रामकुमार को हिलता हुआ देखकर उसके जीवित बच जाने के अंदेशे से वही पास पड़ी बसूली से मृतक रामकुमार के सिर पर कई वार किए.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इसके बाद आरोपी बसूली को घर में बने बाथरूम के पास फेंककर दीवार फांदकर भाग गया और घर आकर खून से सने कपड़े धोकर लेट गया. जैस्मिन की निशानदेही पर घटना के समय आरोपी की ओर से पहने हुए खून लगे कपड़े, जिनको धो दिया गया था, उसे भी बरामद किया गया. वहीं घटना में इस्तेमाल फावड़े और बसूली घटनास्थल से ही पूर्व में बरामद हो चुके हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की वकील का मर्डर, कान से खून आने के निशान, बाथरूम में मिला शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)