Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मालिक के लाखों रुपए लेकर भागनेवाले ड्राइवर को पकड़ लिया है. कल ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेसवे से नीचे आने के बाद व्यापारी टॉयलेट करने उतरा तभी ड्राइवर क्रेटा गाड़ी में रखे 18 लाख रुपए लेकर भाग गया. व्यापारी की सूचना के बाद दादरी पुलिस की दो टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई. आज पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सहित अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर 81 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं. व्यापारी ने केवल 18 लाख रुपए की ही शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि गलत जानकारी देने के मामले में व्यापारी से भी पूछताछ की जाएगी. 


मालिक के 18 लाख लेकर फरार हुआ था ड्राइवर, जब्त हुए 81 लाख


दिल्ली निवासी संजीव अग्रवाल अपनी क्रेटा कार से ड्राइवर सोनू के साथ देर रात दिल्ली से अनूपशहर अपनी फैक्ट्री जा रहे थे. दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतर कर लुहार्ली टोल तरफ संजीव अग्रवाल ने ड्राइवर से गाड़ी साइड में करने को कहा. संजीव अग्रवाल के गाड़ी से नीचे उतरते ही ड्राइवर सोनू बदनीयती से क्रेटा कार में रखे कागजात और 81 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद संजीव अग्रवाल ने सूचना दादरी पुलिस को दी. सूचना के बाद थाना दादरी पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया. व्यापारी ने पुलिस को 18 लाख रुपए ले जाने की शिकायत दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी. 


Lalitpur Love Jihad Case: ललितपुर में लव जिहाद का मामला, गुस्साए लोगों ने युवक की दुकान को किया आग के हवाले


गलत जानकारी देने के मामले में व्यापारी से पुलिस करेगी पूछताछ


दादरी पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ड्राइवर सोनू क्रेटा कार से रिश्तेदारों के साथ मथुरा में है. मथुरा से ड्राइवर कहीं और जाने की फिराक में था. सूचना पर दादरी पुलिस ने मथुरा के सूर्यनगर कॉलोनी से सोनू, उसके बहनोई, पत्नी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर क्रेटा कार से 81 लाख 60 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य कागजात बरामद किए. पुलिस का कहना है कि गलत रिपोर्ट के बारे में व्यापारी से भी पूछताछ होगी. 


ड्राइवर की थी रिश्तेदारों के साथ मौज मस्ती करने की योजना


ग्रेटर नोएडा डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आरोपी ड्राइवर सोनू, उसकी पत्नी, बहनोई और उसकी बहन उत्तम नगर में एक किराए के मकान में रहते थे. मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला ड्राइवर सोनू पिछले 4 वर्षों से संजीव अग्रवाल के पास ही काम कर रहा है. संजीव अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले हैं और उनकी एक अनूपशहर में फैक्ट्री है. अनूपशहर संजीव का आना-जाना रहता था. मालिक को सोनू कई बार फैक्ट्री लेकर गया है. सोनू ने घरवालों को बताया कि उसका मालिक दिल्ली से अनूपशहर के लिए भारी कैश लेकर जायेगा और मै पूरा पैसा लेकर आ जाऊंगा. फिर उसके बाद हम लोग किसी दूसरे प्रदेश में चले जायेंगे.


ड्राइवर के रिश्तेदारों को लालच आया और सभी ने मिलकर पूरी घटना की योजना बना ली. डीसीबी मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि व्यापारी के साथ हुई घटना का महज 12 घंटे में खुलासा करने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पूरी टीम की प्रशंसा की और 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. खुलासे से ग्रेटर नोएडा पुलिस की ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है. व्यापारी ने केवल 18 लाख रुपए की ही शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कई गुना 81 लाख 60 हजार रुपए बरामद किये. 


Raj Babbar: राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, 1996 में दर्ज हुई थी FIR