Greater Noida kidnapping Case: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. क्षेत्र के लुक्सर गांव से 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में आरोपी फरार चल रहा था. दरअसल, मुख्य अपहरणकर्ता और पुलिस टीम के बीच चुहड़पुर अंडरपास के समीप मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर हो गया.
बरामद हुआ 29 लाख रुपये
दरअसल, मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश की पहचान शिवम के रूप में हुई है. मुठभेड़ में गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है. पुलिस ने मौके से 29 लाख रुपये बरामद किए हैं. मुख्य अपहरणकर्ता समेत चार बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. दो अन्य बदमाशों को सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था. एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा है. मुठभेड़ में एक बदमाश के ढेर होने की सूचना पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि बदमाशों ने 30 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद बच्चे को छोड़ दिया था.
क्या कहा सीपी आलोक सिंह ने?
सीपी आलोक सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर बाद लुक्सर गांव निवासी मेघ सिंह ने सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय बेटा घर के पास से लापता हो गया है. काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इस बीच अपहरणकर्ता द्वारा 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई. बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार परिजनों के संपर्क में थी. तड़के लुक्सर जिला कारागार के पास फिरौती के रकम वसूलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जैसे ही परिजनों को सौंपा, पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों विशाल निवासी आसफपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं वर्तमान पता सूरजपुर और ऋषभ निवासी ग्राम हरदासपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश विशाल पाल और शिवम मौके से फरार हो गए.
सीने में गोली लगने से हुई मौत
जांच में पता चला कि अभियुक्त शिवम मुख्य आरोपी है. शिवम लुक्सर गांव में ही किराये पर रहता था. इसके बाद पुलिस कई थानों की पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई. सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे सूचना मिली कि मुख्य अपहरणकर्ता शिवम निवासी ग्राम अशफ उर्फ फकवाली जिला बदायूं फिरौती की रकम लेकर जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे के चुहड़पुर अंडरपास के समीप लोकेशन मिलने पर इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार अपहरणकर्ता को रोकना चाहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. सीने में दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अभियुक्त जमीन पर गिर पड़ा, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खुलासा करने वाली टीम को मिला एक लाख रुपये
डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मिले बैग से 29 लाख रुपये बरामद हुए हैं. उक्त रकम अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिजनों से वसूली गई थी. शिवम पर बदायूं में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना में शामिल चौथे बदमाश की तलाश की जा रही है. वहीं डीजीपी और पुलिस कमिश्नर की तरफ से खुलासा करने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया गया है. लुक सर गांव में पुलिस कमिश्नर पहुंचे और उनका गांव वालों ने फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया. मासूम छात्र के पिता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मदद की है हम पुलिस की कार्यशैली से खुश हैं.