Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 से ज्यादा लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के आसपास लोगों को जमीन और घर देने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मामला नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास आवासीय योजना के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का है. धोखाधड़ी का शिकार होने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. पांच और लोगों ने पुलिस में शिकायत की है. ठग नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास घर बनाने का सपना देखने वालों को निशाना बना रहे हैं. ठगों ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट तैयार कर आवासीय योजना के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: लखनऊ में धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की 'चांदी', पिछले साल के मुकाबले दोगुना रहा कारोबार
युमना अथॉरिटी ने की फर्जी वेबसाइट से बचने की अपील
ग्रेनो वेस्ट निवासी मनोज की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो करीब 50 लोगों को ठगने की बात सामने आई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है. यमुना प्राधिकरण ने सूचना जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि फर्जी वेबसाइट्स से बचें और यमुना प्राधिकरण की असली वेबसाइट पर ही जाकर कोई भी स्कीम सर्च करें और उसके लिए अप्लाई करें.
कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस मामले के इन्वेस्टिगेशन में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पीड़ितों के पैसे किस बैंक खाते में गए हैं. जांच में मालूम हुआ है कि पैसे रिसीव करने वाला बैंक अकाउंट दिल्ली का है. कुछ संदिग्ध भी पुलिस की हिरासत में आ गए हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. हालांकि, साइबर ठग अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.