UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दादरी (Dadri) कोतवाली थाना क्षेत्र के पल्ला गांव में सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा डीएमआईसी (DMIC) और डीएफसीसी (DFCC) जैसी परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण द्वारा उनकी जमीन अधिकृत कर ली गई. लेकिन उनको अभी तक प्राधिकरण से ली गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है.
क्या है किसानों की मांग
पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकृत की गई जमीन के मुआवजे को लेकर सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिले. इसके साथ ही 20 फीसदी प्लॉट और परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी जैसी मांगों को लेकर सभी किसान डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाओं के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.
Aligarh News: एएमयू के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं पर लिखी आपत्तिजनक बातें, उठी गिरफ्तारी की मांग
अधिकारी नहीं कर रहे बात
किसानों द्वारा पिछले दो दिन से आमरण अनशन भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा धरने पर बैठे महिलाएं और पुरुष से किसी भी प्रकार की वार्ता को लेकर अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. इधर किसानों का कहना है कि वह इस आंदोलन को लगातार जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं.
क्या बोले किसान
पल्ला गांव के किसानों का कहना है कि किसानों की जमीन भी चली गई और उसको उसका उचित मुआवजा भी नहीं मिला. सरकार को एक बार फिर से विचार करना चाहिए. किसानों की रोजी रोटी जो छीन ली है उसको वापस दिलाने के लिए उचित मुआवजा के तौर पर सरकार को विचार कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-