Grater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 29वें दिन भी जारी रहा. एक माह होने जा रहा है लेकिन किसान उठने को तैयार नहीं हैं. इस बीच प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किसानों को मानने का प्रयास विफल रहा. धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. 


अनिश्चितकालीन धरने में बारी- बारी से 48 गांवों के किसान शामिल हो रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) अराजनैतिक के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित अधिसूचित क्षेत्र के किसान बीते 7 जून से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरने पर बैठे हैं. पुश्तैनी- गैर पुश्तैनी का भेद खत्म करने, जमीन अधिग्रहण के एवज में 10 फीसदी विकसित भूखंड, 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, लीजबैक व रोजगार आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.


'मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना'
किसान धरना स्थल पर ही महापंचायत और पैदल मार्च निकाल आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं. प्राधिकरण द्वारा लिखित आश्वासन न दिए जाने पर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी महेंद्र मुखिया का कहना है कि जब तब सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा. प्राधिकरण द्वारा पूर्व में कई बार आश्वासन दिया गया,लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ. जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान अपने हक के लिए इधर- उधर भटकते रहते हैं. इसलिए सबने निर्णय लिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.


वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा का कहना है कि धरने पर बैठे किसानों को नीतिगत मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया है. आबादी भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है. गांवों में कैंप लगाकर छह फीसदी विकसित भूखंड के लिए पात्रता सूची तैयार की जा रही है. किसानों की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास जारी है.


ये भी पढ़ें: काशी का लक्खा मेला 7 जुलाई से होगा शुरू, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब