Farmers get Relief in Greater Noida: एबीपी गंगा आज मुख्यमंत्री के दौरे (CM Yogi Visit) को लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दौरे के दौरान क्या निर्देश दिए और सरकार की तरफ से क्या बड़ा ऐलान करने की बात कही, इसकी एक्सक्लुसिव जानकारी एबीपी गंगा (ABP Ganga) साझा करने जा रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दो कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे, उसी दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को बड़ी राहत (Big Relief For Farmers) देने का ऐलान किया, जिसके बाद दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. मुख्यमंत्री ने जिन 44 गांव के किसानों को राहत राहत देने की बात कही, उन 44 गांवों की लिस्ट एबीपी गंगा के पास है.


किसानों की बैकलीज से जुड़ा बड़ा आदेश 


आपको बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पूर्व सरकारों में भूमि अधिग्रहण ,मुआवजा वितरण व वैकलीज में हुए घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक एसआईटी गठित की थी, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है एसआईटी टीम के मुखिया सीनियर आईएएस डॉक्टर अरुण वीर सिंह से बात कर यह ऐलान किया कि, जो मूल किसान है उनकी उनकी बैकलीज नहीं रोकी जायेगी उनकी बैकलीज हो, इसके लिए तत्काल सरकार शासनादेश जारी करेगी.


44 गांवों के 1451 किसानों के मिलेगा लाभ


मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद ग्रेटर नोएडा के 44 गांवों के 1451 किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद जिन 44 गांव को इसका लाभ मिलेगा उनमें ऐच्छर ,डाबरा, फतेहपुर ,घरबरा, वधामपुर, रामपुर बांगर, रसूलपुर राय, रोजा याकूबपुर, साकीपुर, घंघोला, सिरसा, खोदना खुर्द, विरोण्डी चकसेनपुर, विरोण्डा, थापखेड़ा,मकौड़ा,बादलपुर,सदोपुर, इटैहरा, हैबतपुर लुक्सर, हज़रतपुर, कासना, खैडा चौगानपुर, अजयाबपुर, मलकपुर घोड़ी बछेड़ा, खैरपुर गुर्जर, रिठौरी जुनपत, सैनी, चिपियाना खुर्द ,जैतपुर, पाली, जानपुर, बिसरख जलालपुर, पतवाड़ी, तुगलपुर, कुलेसरा,डाढ़ा, एमनाबाद,मयाचा, तुस्यान, और नानौली शामिल है.


मूल किसानों को लाभ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, यह लाभ सिर्फ मूल किसानों को दिया जाएगा जो भू-माफिया या अराजक तत्वों ने किसानों की जमीन खरीद कर लाभ लेने की कोशिश की है, उन्हें किसी भी प्रकार का फायदा नहीं पहुंचने दिया जाएगा.


इस पूरे मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम के मुखिया सीनियर आईएएस डॉ अरुण वीर सिंह से एबीपी गंगा ने खास बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि, आखिरकार मुख्यमंत्री जी ने किस तरह का निर्देश दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि, मुख्यमंत्री जी ने साफ कहा है कि जो मूल किसान हैं उन्हें बैकलीज में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और जो भू-माफिया या बाहर से आकर के यहां पर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए. यानी कुल मिलाकर के जो मूल किसान हैं, उन्हें जल्द ही सरकार उन्हें लाभ देने वाली है, जिससे सैकड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.


हालांकि, इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री की इस पहल से करीब 44 गांव के 1451 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा जिससे सालों से प्राधिकरण और SIT टीम के चक्कर काट रहे किसानों को राहत मिलेगी.


विधायक की माने तो मुख्यमंत्री ने साफ कहा है, किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जल्द ही सरकार शासनादेश जारी कर किसानों को बड़ी राहत देगी, लेकिन जो भू-माफिया है या दूसरी जगह से आकर यहां पर लाभ लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें कतई लाभ नहीं दिया जाएगा, सिर्फ जो मूल किसान हैं उन्हीं को इसका लाभ मिल सकेगा.


मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद अब अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इंतजार है तो उस शासनादेश का जिससे इन किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही शासनादेश जारी कर किसानों को बड़ी राहत देने वाले हैं.



ये भी पढ़ें.


Sambhal News: सीएम योगी के सभास्थल और हेलीपैड का शुद्धिकरण करने के मामले में सपा नेता गिरफ्तार