Greater Noida News Today: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 में गुरुवार (17 अक्टूबर) की रात को अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.


गौर सिटी 2 में गुरुवार रात 8 बजे के करीब ये आग लगी थी. उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने बताया कि गौर सिटी 2 के 16वें एवेन्यू के एल टावर से अचानक धुआं उठते देखा गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत गार्ड को सूचित किया. 


कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
आग लगने की जानकारी किसी ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दे दी. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.


कंप्यूटर पीसी से लगी आग?
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. हालांकि सोसाइटी में रहने वाले लोगों का मानना है कि आग एक कंप्यूटर की पीसी से फैली हैं. चूंकि परिवार के लोग बाहर थे ऐसे में कंप्यूटर या डेस्कटॉप के लंबे समय तक ऑन होने की वजह से गर्म हो गया, जिसकी वजह से यह हादसा होने की संभावना है.


आग से बचने के उपाय
गौरतलब है कि इसी साल 7 मार्च को भी गौर सिटी-2 के 16th एवेन्यू के ही एक टावर में आग लगने की घटना सामने आयी थी. आग लगने की घटना होने पर कुछ उपायों को अपना कर बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. आइये जानते हैं वे उपाय-


1. उपकरणों की जांच: घर से बाहर निकलने से पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करें. खासकर कंप्यूटर, टीवी और अन्य डिवाइस.


2. सर्किट ब्रेकर: लंबे समय तक घर से बाहर रहने से पहले सर्किट ब्रेकर को बंद करने के बारे में सोच सकते हैं.


3. धुआं संकेतक: अपने घर में धुआं संकेतक लगवाएं और नियमित रूप से उनकी जांच करें, जिससे समय पर अलार्म मिल सके.


4. अग्निशामक यंत्र यानी आग बुझाने वाला सिलेंडर जरुर रखें, जिससे इस तरह के किसी भी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके.


ये भी पढ़ें: Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिव्यांग छात्रों का प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाया हक छीनने का आरोप