Greater Noida Galaxy Plaza Fire: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा (Galaxy Plaza) में भयंकर आग लग गई. जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया. आग लगते ही गैलेक्सी प्लाजा में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है. 


यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा बिसरख थाना क्षेत्र की है, ये एरिया गौर सिटी क्षेत्र में आता है. ये गैलेक्सी प्लाजा गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है. बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के चलते गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद आसपास अचानक तेजी से धुआं फैलने लगा. उस वक्त यहां बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. धुआं देखते हुए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिसे जो समझ आया वो उधर भागने लगा. इस दौरान कई लोग तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे कूदते हुए दिखाई दिए तो कई लोग पांचवीं मंजिल पर भी खिड़की से लटके नजर आए.  


तीसरी मंजिल से लटके दिखे लोग


इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं. जिन लोगों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई वो भी घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई पुख्ता संख्या सामने नहीं आई है. आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टीम मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मी आग काबू पाने के काम में जुट गए. ये आग कैसे लगी इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई हैं, वहीं अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि अप्रैल 2023 में गौर सिटी 14 एवेन्यू में भी भीषण आग घटना सामने आई थी. उस समय फायर फाइटर्स ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चंद्रशेखर आजाद ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बताया राजनीतिक गुरु, कहा- 'अलग होने के बावजूद...'