Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए. ये वाकया उस समय का है जब दूल्हे की घुड़चढ़ी हो रही थी, इस दौरान दूल्हे पक्ष की तरफ के एक रिश्तेदार ने खुशी में फायरिंग कर दी, जिसमें बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए है. इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और शादी की खुशियों का माहौल पलभर में हवा हो गया.


हर्ष फायरिंग में 6 लोग घायल


दरअसल ये घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव की है जहां एक युवक की शादी थी. बीते सोमवार को उसकी बारात निकल रही थी. जिसके लिए सभी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही थीं. पुलिस के मुातबिक परंपरा के मुताबिक जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने वाला था, उसी दौरान एक रिश्तेदार ने जश्न मनाते हुए जमीन की और बंदूक की नाल करके गोली चला दी. ये गोली जब जमीन पर चली तो उसके छर्रे निकलकर आसपास खड़े कुछ लोगों को लग गए. पुलिस के मुताबिक इस घटना में दूल्हे पक्ष के एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए. 


पुलिस ने दर्ज की शिकायत


इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जिसके से पुलिस टीम का गठन किया गया है. शादी समारोह में अक्सर हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते हैं. कई बार इस तरह की घटनाओं में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. यहां ये बात ध्यान देने वाली है की यूपी में जश्न के दौरान बंदूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. 


इसे भी पढ़ें:


हनुमान जयंती पर हिंसा: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने की योगी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान के रिएक्शन पर दिया ये जवाब


UP News: चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी बीजेपी सरकार, कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने दिए कई अहम निर्देश