Greater Noida में बाढ़ के बीच परिवार के साथ फंसी 100 साल की बुुजुर्ग, NDRF और पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
Greater Noida News: मंगलवार की रात को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाढ़ की वजह से एक 100 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ घर में फंस गई है.
Greater Noida Flood: यमुना नदी के बाद अब लगातार हिंडन नदी (Hindon River) का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिसके कारण ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कई निचले इलाकों की कालोनियों में पांच फुट के आसपास तक पानी पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने बाढ़ में फंसी एक सौ साल की महिला और उसके परिवार का रेस्क्यू ऑपरेशन किया और उन्हें घर से बाहर निकाला.
मंगलवार की रात को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाढ़ की वजह से एक 100 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ घर में फंस गई है. चारों तरफ कई फीट पानी भरा हुआ है, ऐसे में उन्हें बाहर निकालने में दिक्कत आ रही है. घर के सभी लोग काफी डरे हुए थे. पुलिस और एनडीआरएफ की इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया, जिसके बुजुर्ग महिला समेत पूरे परिवार का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीम और बिसरख थाना पुलिस नाव लेकर मंगलवार रात को ही बुजुर्ग महिला के घर तक पहुंच गई. वहां तीन लोग बाढ़ की वजह से घर में फंसे हुए थे. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने 100 साल की अजब देवी, प्रशांत (77) और 35 वर्षीय एक महिला को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. तीनों का रेस्क्यू किए जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि वो वहां से निकल पाएंगी.
हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा
दरअसल, बीते कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है और सूचना दी जा रही है कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं. साथ ही पुलिस कई दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच मंत्री रघुराज सिंह का बयान, कहा- 'देश भर की 4 लाख मस्जिदों को...'