Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा बीटा टू पुलिस के लिए सिरदर्द बने सेंट्रो कार चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 4 शातिर सेंट्रो कार चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर दिल्ली के रनहौला थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक गोदाम से एक सेंट्रो कार समेत लगभग दो दर्जन कटी हुई सेंट्रो गाड़ी बरामद हुई है. साथ ही घटना में प्रयुक्त क्रेन समेत अन्य चोरी करने के उपकरण बरामद किये गए हैं. 


पुलिस ने लाखों की नगदी बरामद की


पुलिस ने 2.80 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. पकड़े गए वाहन चोर सेंट्रो कार को निशाना बनाते थे. ये चोर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से अब तक 50 सेंट्रो कार चोरी कर चुके है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए चोरी की कार को क्रेन की मदद से ले जाते थे. दिल्ली, बीटा टू थाना पुलिस ने सेंट्रो कार चोर गैंग का खुलासा किया है.


कई गाड़ी के पार्ट्स बरामद


यह वाहन चोर अलग-अलग राज्यों से वाहन चोरी कर नोएडा लाया करते थे और उन वाहनों को अलग-अलग हिस्से में करके दिल्ली बेचा करते थे. वाहन चोरों में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं तीन लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं. शातिर अपराधियों से वाहन के अलग-अलग पार्ट्स बरामद हुए हैं. जैसे सेंट्रो कार और स्विफ्ट कार के टायर, स्टेरिंग, सीएनजी सिलेंडर, कार की दोनों की साइड खिड़की, मोबाइल और कैश.


चोरों का बैकग्राउंड अपराधों से भरा हुआ है


डीसीपी अमित ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह शातिर अपराधी हैं जिनका बैकग्राउंड अपराधों से भरा हुआ है. यह अपराधी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी किया करते थे. इस गैंग का शातिर अपराधी दुष्यंत बताया गया है जो कि नोएडा में गैराज में चोरी किए गए वाहनों को लाकर काटने का काम करता है. फिर उसे अलग-अलग कर के दिल्ली के मंगोलपुरी जैसे बाजारों में सस्ते दामों में बेचता है.


होंडा सिटी कार और सैंटरो कार को बनाते थे निशाना


यह शातिर किस्म के अपराधी उन वाहनों को टारगेट किया करते जिन वाहनों की लिमिट चार या पांच साल रहती थी. ये होंडा सिटी कार और सैंटरो कार को अपना निशाना बनाया करते थे. बताया जा रहा है कि सैंटरो कार की कीमत लगभग 25 से ₹30000 रुपए मिल जाती थी. इसी को देखते हुए लगातार गौतम बुद्ध नगर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहे.


ये भी पढ़ें-


पिछले तीन महीने से वेतन न देने का विरोध कर रहे दिल्ली के डॉक्टर्स, अब मिली टर्मिनेशन की चेतावनी


Delhi Digital School: डिजिटल हुआ दिल्ली में द्वारका का ये प्राथमिक स्कूल, टैबलेट और स्क्रीन से होगी पढ़ाई