(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में आग से हड़कंप, कई फ्लोर पर अफरातफरी का माहौल
Noida News: दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गौर सिटी (Gaur City) के 14वें एवेन्यू में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
Greater Noida News: नोएडा (Noida) में बीते दिनों के दौरान कई आगजनी की घटनाएं हुई है. ऐसी ही एक घटना बुधवार को भी हुई. दिल्ली (Delhi) से लगे यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गौर सिटी (Gaur City) में ये आग लगी है. आग लगने की घटना के बाद गौर सिटी में गौर सिटी पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी के 14वें एवेन्यू में बुधवार भीषण आग लगी. इस घटना के बाद गौर सिटी में पूरी तरह से अफरातफरी का माहौल हो गया. यहां कई प्लोर में आग लगी हुई है. खबर लिखे जाने के बाद आग की ऊंची लपटे उठ रही थी. आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों ने दी तो कुछ देर में ही वहां दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई. इसके बाद वहां आग बूझाने का काम शुरू हुआ.
UP Nikay Chunav 2023: BSP में टिकट बांटने में धांधली और मनमानी का दावा, मायावती के पास पहुंचा मामला
इस वजह से लगी आग
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मानें तो आग का कारण मंदिर में रखे दिए को बताया जा रहा है. उनका कहना है कि दिए से आग लगी है. वहीं दमकल की गाड़ियों के साथ सोसाइटी के लोग और मेंटेनेंस की मदद से आग बुझाई जा रही है. आग लगने के बाद गौर सिटी के आसपास काली धुंध छाई हुई है.
आग लगने के बाद गौर सिटी के आसपास काली धुंध छाई हुई है. वहीं उसमें गौर सिटी के फ्लाट्स में रहने वाले लोग निकल कर बाहर आ गए हैं. खबर लिखे जाने तक कोई जानमान का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि कई लोगों को धुंध की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मौके पर दमकल विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. ये क्षेत्र बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
बता दें कि गर्मी के दौरान आग लगने की घटनाएं सामान्य तौर पर हर साल होती है. इस साल भी गर्मी का मौसम आते ही ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.