Greater Noida News: कॉलेज के उद्घाटन में ग्रेटर नोएडा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर कही बड़ी बात
UP News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ग्रेटर नोएडा में बिजनेस स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची थी. वहां महामहिम राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन के दौरान शिक्षा आंगनबाड़ी पर काफी जोर दिया.
![Greater Noida News: कॉलेज के उद्घाटन में ग्रेटर नोएडा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर कही बड़ी बात Greater Noida Governor Anandiben Patel reached college inauguration Anganwadi centers said big thing ann Greater Noida News: कॉलेज के उद्घाटन में ग्रेटर नोएडा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/9199c4158aa209d2809f914a57c165f31722856167178856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुँची. उन्होंने स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने सभी से अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनने की बात कही और कहा कि बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज व अन्य लोगों को आंगनवाड़ियों को मदद देनी चाहिए. महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षा आंगनबाड़ी पर काफी जोर दिया और उन्होंने कहा कि आप लोग अगर संकल्प ले तो हम भीख मांगने वाले लोगों को शिक्षा की तरफ ला सकते हैं और उन्हें शिक्षा दे सकते हैं. इसलिए एक दूसरे की मदद करना सीखें.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ग्रेटर नोएडा पहुंची. बिजनेस स्कूल का उद्घाटन के बाद उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले को नीचे वालो की मदद करनी चाहिए.उन्होंने बताया कि जब कॉलेज के लोग राजभवन आमंत्रित करने के लिए पहुँचे तो मैने कहा कि 100 आंगनवाड़ी को किट दोगे तभी मैं आऊंगी और आज यह 100 आंगनवाड़ी को किट बांटी गई है.
क्या बोली राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षा देने की बात कही और कहा कि हमारा दायत्व बनता है कि हम गरीब बच्चो को पढ़ाये.सुविधा के अभाव के चलते वह ऊपर तक नही पहुंच पाते. लेकिन यह सरकार का काम है .जिसे किया जा रहा है. इस दौरान राज्यपाल ने सभी लोगों से अनुरोध भी किया कि आप लोग अपना जन्मदिन किसी होटल और रेस्टोरेंट में मनाते हैं. लेकिन अब से अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बनाएं. जिससे आपको तो एक अलग तरह का अनुभव मिलता ही. लेकिन उन बच्चों के चेहरे पर आपको मुस्कान दिखेगी जो वहां पर पढ़ने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें: मायावती ने अवध ओझा को दिया था इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर, UPSC कोचिंग टीचर का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)