यूपी में बड़ी लापरवाही, मासूम बच्ची के बाएं आंख में थी तकलीफ, दाहिने का कर दिया ऑपरेशन
UP News: ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर की लापरवाही से सात साल की बच्ची की आंख का ऑपरेशन गलत हो गया. डॉक्टर ने जिस आंख में तकलीफ थी, उसका ऑपरेशन करने के बजाय दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया.
Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे बड़े शहर ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. ये कोई हम सरकारी अस्पताल की बात नहीं कर रहे है ये बल्कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर का कारनामा है.
दरअसल सात साल की मासूम बच्ची की दाहिनी आंख में दिक्कत थी, जिसको लेकर परिजन ग्रेटर नोएडा के गामा -1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल गए.जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात परिजनों से कहीं.परिजन बच्ची के उपचार के लिए तैयार हो गए.डॉक्टर ने ऑपरेशन में करीब 45-50 हजार का खर्च भी बताया. परिजन इस पर भी राजी हो गए
डॉक्टर ने कबूली अपनी गलती
परिजनों के राजी होने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू किया और जब बच्ची का ऑपरेशन हो गया. बच्ची को आराम नहीं मिला तो परिजनों ने देखा कि जिस आंख का ऑपरेशन होना था, उस आंख का तो ऑपरेशन ही नहीं हुआ. डॉक्टर ने दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया. यानी तकलीफ बाए आंख में थी और डॉक्टर ने ऑपरेशन दाहिनी आंख का कर दिया. हालांकि इसकी शिकायत जब परिजनों ने पुलिस से की तो पुलिस ने डॉक्टर को थाने में बुलाया. जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही कबूल किया कि उसने ऑपरेशन गलत कर दिया.
पूरे मामले की जांच की जा रही
हालांकि इस लापरवाही के बाद परिजन काफी ज्यादा गुस्से में है और वह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन जिस तरह से डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है, उसने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कर हॉस्पिटल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल डॉक्टर की इस लापरवाही ने प्राइवेट अस्पतालों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए है.
ये भी पढ़ें: IPS इल्मा अफरोज के मामले में अब यूपी में सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे कड़े सवाल