Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा भारी बारिश का कहर! झुग्गी झोपड़ी पर दीवार गिरने दो लोगों की दर्दनाक मौत
House Collapse Accident in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जहां भारी बारिश को लोगों को उमस से राहत मिली. तेज बारिश की वजह से यहां पर दो अलग-अलग चगहों पर घर गिरने का मामला सामने आया है.
Greater Noida News Today: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार (31 जुलाई) की शाम जोरदार बारिश हुई. राहत देने वाली यह बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बन गई. भारी बारिश के बाद कई जगहों पर गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग गया जबकि तेज बारिश में एक जिम की छत गिर गई. इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. जिम की छत गिरने से घायल दोनों युवकों आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जिम की छत भरभरा कर गिरी
दरसअल, बुधवार शाम को जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश से नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत तुगलपुर के पास पंप अप ऐरेना नाम से चलने वाली जिम की छत भरभरा कर गिर गई. छत गिरते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. छत के मलबे में दबने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को मलबे से बाहर निकाला और फौरन अस्पताल पहुंचाया है. अस्पताल में दोनों युवकों का इलाज जारी है.
नॉलेजपार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से एक जिम की छत गिर गई थी. जिसकी चपेट में आने से दो युवक विशाल और आकाश घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दोनों युवकों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
दादरी में भी गिरी झुग्गी झोपड़ी
भारी बारिश की वजह से ग्रेटर नोएड के दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां झुग्गी झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर कॉलोनी का है. यहां अंबेडकर नगर कालोनी में तिरुपति एनक्लेव के पास झुग्गी में सबूर (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) सो रहे थे. रात में भारी बारिश के बाद पास की दीवार झुग्गी पर जा गिरी. यह हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला
झुग्गी झोपड़ी पर गिरी पास की दीवार
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद आस पास के लोगों ने दोनों को दीवार के मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि में बारिश के चलते दीवार गिरने से दंपति की मौत हुई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दादरी थाना प्रभारी के मुताबिक, सबूर अली (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) मूलरूप से आलमगंज, थाना गौरीपुर, जिला धुबरी(असम) के रहने वाले थे. वर्तमान में यह लोग एक झुग्गी झोपड़ी में अंबेडकर नगर कॉलोनी में रह रहे थे. मृतक कबाड़ चुनने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस के जरिये मामले में आगे की जांच जा रही है.
ये भी पढ़ें: गोमतीनगर कांड पर विधानसभा में बोले सीएम योगी- एक आरोपी पवन यादव, दूसरा मोहम्मद शाबाज़, अब बुलेट...