UP Road Accident News: नए साल में पूरा दिल्ली एनसीआर घने कोहरे और ठंड की चपेट में है. सड़कों पर विजिबिलिटि बहुत कम है. वहीं ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna expressway) पर घना कोहरे के कारण भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में गलत दिशा में जा रही दूसरी कार डस्टर गाड़ी से टकरा गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं. इन घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.


दरअसल ये हादसा आज सुबह तड़के चार बजे का है, जब लो विजिबिलिटि के कारण सामने से गलत दिशा से आ रही दूसरी कार रेनो डस्टर गाड़ी से टकरा गई. ये हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के आगे का हिस्सा अंदर की तरफ चिपक गया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस हादसे में बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.


कन्नौज में बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे नीचे गिरी, 17 लोग घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला कन्नौज (Kannauj District) में भी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे (Expressway) से नीचे जा गिरी. जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौक पर हुई मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं बस में सवार 17 लोग घायल हो गए हैं, जबकि घायलों में से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. 


सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुटी
हादसे का शिकार हुई बस में कुल 40 लोग सवार थे. ये प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी. बस की गति तेज होने के कारण ये कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के नजदीक अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरी. सूचना मिलते यूपीडा और पुलिस की टीम बस में सवार घायलों के राहत और बचाव कार्य में जुट गई.


यह भी पढ़ें:


Delhi Weather News: दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन की दोहरी मार, गंभीर श्रेणी में AQI, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान