Greater Noida News: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के श्री संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज वैदपुरा में स्कूल बिजली का बिल जमाना होने के कारण कनेक्शन काट दिया. इस स्कूल पर 12 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली का बिल बकाया है जिसके बाद HPCL ने बिजली की कनेक्शन काट दिया. इधर भीष्म गर्मी और उमस की वजह से छात्रों का पढ़ना मुश्किल हो गया है. कई छात्रों की तो तबीयत तक खराब हो रही है. इसे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है. 


हाइटेक सिटी कहा जाने वाला शहर ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव की एक पहचान ये भी है कि ये गांव पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट का पैतृक गांव है. गांव में श्री संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज है. इस कॉलेज में लगभग 4 साल से बिजली का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते बिजली कनेक्शन काट दिया गया. छात्र बगैर बिजली के ही पढ़ाई कर रहे हैं. हालत ये है कि जिन किताबों से पढ़ाई की जाती है वो उनसे हवा करने को मजबूर हैं.


बिजली कटने पर प्रिंसिपल ने दी सफाई
स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्होंने एचपीसीएल विभाग से कुछ समय मांगा था. लेकिन, उन्होंने बिजली कनेक्शन काट दिया. उन्होंने हाल ही में प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया था. प्रिंसिपल ने कहा कि जो भी समस्या है मिलकर बिजली विभाग से दूर की जाएगी. इधर बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर ऐसे समय में जब इतनी गर्मी पड़ रही है तो स्कूल की बिजली क्यों काट दी गई. थोड़ी मोहलत दी जा सकती थी.



 


भीषण गर्मी से बच्चों की हालत खराब
बिजली विभाग एचपीसीएल स्कूल को और थोड़ा समय तो दे ही सकता है. इधर बच्चों की हालत बेहद खराब है. मजबूरी की वजह से उन्हें क्लास से बाहर पेड़ के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है. वहीं कई छात्रों का कहना है कि गर्मी की वजह से उनकी तबीयत भी ख़राब हो जाती है. माना जा रहा है कि मैनेजमेंट की गुटबाजी के चलते इस तरह की समस्याएं छात्रों को झेलनी पड़ रही हैं.


छात्रों के मुताबिक पिछले 4 महीनों से स्कूल में बिजली नहीं आ रही है. वहीं जब हमने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग एचपीसीएल से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे से बचते हुए दिखाई दिए. 


CAA-NRC प्रदर्शन: फरार आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फिरोजाबाद पुलिस ने की संपत्ति कुर्क