ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने शहर में गड्ढों की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की है. अधिकारियों के भरोसा दिलाया है कि शहर में एक महीने के भीतर गड्ढों को या तो पूरी तरह से भर दिया जाएगा या फिर उनकी मरम्मत की जाएगी. इस पूरे कार्य के लिए नोडल ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है.
लोगों को करना पड़ता था इंतजार
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि अब तक गड्ढे की मरम्मत पर काम तब किया जाता था जब इसके लिए निविदाएं आती थीं. इसका नतीजा ये होता था कि स्थानीय लोगों को कई महीनों तक अपने इलाके में गड्ढों की मरम्मत के लिए इंतजार करना पड़ता था.
निजी एजेंसी की ली गई सेवाएं
नरेद्र भूषण ने बताया कि इसी को देखते हुए हमने तीन साल के लिए एक निजी एजेंसी की सेवाएं ली हैं. एजेंसी हर महीने तीन दिन एक विशेष इलाके में शिकायतों का समाधान करेगी. अब स्थानीय निवासी प्राधिकरण की तरफ से बनाए गए पोर्टल पर लॉगइन कर या फिर 0120-2336046 पर गड्ढों की रिपोर्ट कर सकते हैं. निवसी 8800203912 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: