UP International Trade Show: ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र बनी प्रभु श्रीराम की थीम पर बनी धूपबत्ती-अगरबत्ती की स्टॉल, जानें-खासियत
Greater Noida Expo Mart: नोएडा ट्रेड शो में एक अगरबत्ती और धूपबत्ती का स्टॉल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये स्टॉल प्रभु श्री राम स्टॉल ब्रांड के नाम से लगाया गया है.
International Trade Show: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज आखिरी दिन है. इस ट्रेड शो के हाल नंबर 15 में प्रभु श्री राम के ब्रांड नाम के साथ एक स्टॉल लगाया गया है, जो यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस स्टॉल में अगरबत्ती और धूपबत्ती को अनोखे तरीके से प्रदर्शित किया गया है. कंपनी के द्वारा अगरबत्ती और धूपबत्ती की श्रृंखला सजाई गई है. जिसमें एक्सपो घूमने आए लोगों को प्रभु श्री राम स्टॉल का फ्लैगशिप प्रोडक्ट काफी पसंद आ रहा है. यहां की धूपबत्ती और अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण महक उठा है.
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में श्रीपाद रामायण श्रृंखला के अंतर्गत कंपनी के द्वारा पैकेजिंग किया गया है. जिसमें 10 अलग-अलग पैकेट बनाए गए हैं, जिनके जरिए रामायण के 10 खण्ड को प्रदर्शित किया गया है. जैसे प्रभु श्री राम और केवट का मिलन, प्रभु श्री राम और मां सीता का मिलन, बालकांड, सुंदरकांड इत्यादि. 10 खण्ड में किए गए पैकेजिंग में सभी खंड से जुड़े हुए तस्वीर लिफाफे के ऊपर बनाया गया है ,जो मशहूर मधुबनी पेंटिंग के द्वारा प्रदर्शित किया गया है. इनके पैकेजिंग ऐसे की गई है कि इन्हें गिफ्ट भी दिया जा सकता है.
शानदार पैकेजिंग कर रही है आकर्षित
चंद्रयान श्रृंखला में महादेव के तीन स्वरूप सत्यम, शिवम ,सुंदरम को प्रदर्शित किया गया है, जिसके माध्यम से अपनी पौराणिक शक्तियों को वर्तमान के वैज्ञानिक साधनों से जोड़ने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही मंदिर श्रृंखला के अंतर्गत भारत के 10 प्रसिद्ध मंदिरों के नाम से पैकेजिंग तैयार की गई है. कंपनी का दावा है कि हर मंदिर की सुगंध अलग है. उन्होंने कहा कि जब आप अलग-अलग मंदिरों की सुगंध को महसूस करते हैं तब आप उस मंदिर को कहीं भी बैठकर महसूस कर सकते हैं.
जीवन चक्र श्रृंखला के अंतर्गत प्यार, भक्ति और उपासना से संबंधित तीन पैकेजिंग तैयार किया गया है. प्यार से तैयार किए गए पैकेजिंग में भगवान कृष्ण को दर्शाया गया है, भक्ति से संबंधित पैकेजिंग में भगवान हनुमान, को दर्शाया गया है, उपासना से संबंधित पैकेजिंग में मां दुर्गा को दर्शाया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर और विरासत को आज की पीढ़ी को बताना है. शानदार पैकेजिंग और मधुबनी पेंटिंग जैसे अनोखे प्रयास के माध्यम से हम आज के पीढ़ी को सचित्र रूप से अपने अतीत और संस्कृति से रुबरु करवाना चाहते हैं.