Greator Noida: ग्रेटर नोएडा के लुक्सर में स्थित जिला जेल में बंद कैदियों के लिए रक्षाबंधन का दिन एक भावुक करने वाला था, उनके हाथों हथकड़ियां की जगह, राखी के धागों से बंधे नजर आए. जो इस मौके पर नहीं उपस्थित हो सकी. उन्होंने डाक के द्वारा राखी भेजी, जिन्हें उनके भाइयों को सौंप दी गई. इस अवसर पर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान भी जिला जेल पहुंचे और उन महिला कैदियों से राखी बंधवाई जिनके भाई नही आ सके थे, उन्होंने उनके बच्चों को मिठाइयां भी बांटी.
लुक्सर में स्थित जिला जेल में सोमवार(19 अगस्त) को कोई बंधन नहीं था, क्योंकि इस दिन रक्षाबंधन था. इस संदेश के साथ लुक्सर जेल के फाटक बहनों के लिए खोल दिए गए थे. लेकिन उन्हें प्रवेश काफी सुरक्षा के बीच जांच पड़ताल के बाद दिया गया. 2000 के करीब बहनों ने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधी, इसके लिए जेल परिसर प्रांगण में व्यवस्था की गई थी. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. सभी महिलाएं राखी बांधते वक्त भावुक नजर आई.
जेल व्यवस्थाओं का मंत्री ने किया निरीक्षण
इस अवसर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस त्यौहार में शामिल हुए, जेल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जेल में रक्षा बंधन के मौके पर बंदियों को बहनों द्वारा बांधी जा रही राखियों को लेकर व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. बाद में राखी बंधवाई और जेल में मिठाइयां बांटी. इस दौरान जेल में बंद बहनों ने भी भाइयों को राखी बांधी कुछ बहने जो दूर होने के कारण नहीं आ सकी, उन्होंने डाक से राखी भिजवाई थी जो उनके भाइयों को सौंप दी गई इस दौरान कैदियों के लिए शाम को विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी, लोगों के लिए चेतावनी