Jewar International Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यीडा) ने रेजिडेंसियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है. हवाई अड्डे से 6 किमी दूर स्थित यीडा के सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22डी में 416 भूखंडों के लिए लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है और 416 भूखंडों के लिए लगभग साढ़े 16 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.
कितने वर्गमीटर के प्लॉट हैं
यीडा की एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि इस योजना के तहत यमुना सिटी के सेक्टर 16,17,18,20 और 22डी में विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्लॉट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. आवासीय प्लॉट योजना में 120, 162, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के कुल 416 प्लॉट शामिल हैं. इस स्कीम में सबसे ज्यादा 200 मीटर और 120 मीटर के प्लॉट हैं. जबकि 162 वर्ग मीटर के 92 और 200 वर्गमीटर के 66 प्लॉट्स उपलब्ध है.
क्या है दाम
200 वर्ग मीटर के बड़े प्लॉट्स का रेट 17,400 प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से छोटे प्लॉट्स का रेट 17,800 प्रति वर्ग मीटर रखा गया है. 120 वर्गमीटर के भूखंडों के लिए अधिकतम 7,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जबकि 500 वर्गमीटर के भूखंडों के लिए न्यूनतम दो आवेदन प्राप्त हुए. एसीईओ मोनिका रानी के अनुसार आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ड्रॉ निकाला जाएगा.
जेवर में आगामी हवाई अड्डे के अलावा, हमारे द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के कारण भी रुचि बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, औद्योगिक पार्क और एक हाई-स्पीड रेल परियोजना शामिल है. एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि इससे पहले भी यीडा ने 440 भूखंडों की आवासीय प्लॉट योजना शुरू की थी.
ये भी पढ़ें:
आजादी से पहले कैसे होते थे चुनाव और कौन होता था मतदाता, बहुत दिलचस्प है इतिहास
UP Election 2022: अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह