Greater Noida Crime: सिगरेट पीने के विवाद में JIIMS कॉलेज का हॉस्टल बना अखाड़ा, छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट
Greater Noida News: इकोटेक एक कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सूचना पाकर जिम्स कॉलेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है.
![Greater Noida Crime: सिगरेट पीने के विवाद में JIIMS कॉलेज का हॉस्टल बना अखाड़ा, छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट Greater Noida JIIMS college Hostel Fight over cigarette smoking between students and security guards ANN Greater Noida Crime: सिगरेट पीने के विवाद में JIIMS कॉलेज का हॉस्टल बना अखाड़ा, छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/feb3b173fd31ed6e71d47b2e3b375fc31685969900306211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई देखने को मिली. सिक्योरिटी गार्ड्स ने इकट्ठा होकर जिम्स कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में छात्रों पर धावा बोल दिया. मामला देर रात सिगरेट पीने का विवाद था. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं. सुरक्षा गार्ड्स ने हॉस्टल के छात्रों की कई बाइक भी तोड़ डाली. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मौके पर पहुंची ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच की जा रही है. आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से मारपीट की. हॉस्टल में रहने वाले कई अन्य छात्र भी मौके पर आ गए.
हॉस्टल बना जंग का मैदान
छात्रों ने सुरक्षा गार्ड्स पर लाठी-डंडों से हॉस्टल के कमरे में घुसकर पीटने का आरोप लगाया. घायल 15 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इकोटेक एक कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सूचना पाकर जिम्स कॉलेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. दोनों पक्षो से तहरीर प्राप्त कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
छात्रों और गार्ड्स में मारपीट
छात्रों ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड्स की दबंगई का विरोध किया. उन्होंने प्रदर्शन कर गार्डन के खिलाफ कार्रवाई, हिरासत में लिए गए साथियों को तत्काल छोड़ने और हॉस्टल में तोड़फोड़ की भरपाई की मांग की. आंदोलनकारी छात्रों ने साथियों की रिहाई तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी. जिम्स कॉलेज के डॉयरेक्टर आरके गुप्ता का कहना है कि सुरक्षा गार्ड्स की ओर से हादसा हुआ है. हमारे बच्चे हॉस्टल में टहल रहे थे. इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने उनके साथ मारपीट की. कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी गार्ड्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)