Greater Noida Land Rate Increase: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वाले किसानों के लिए एक अच्छी ख़बर है. दरअसल अब किसानों के जमीन के रेट में इजाफा किया गया है. यह फैसला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बजट को ले कर हुई बैठक में लिया गया. इसके बाद अब किसानों से सीधे जमीन खरीदने पर पहले की तुलना में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खरीद रेट को 3,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर अब 3,750 रुपये कर दिया है. यह नई कीमत 1 अप्रैल 2022 से हो लागू की जाएंगी. इसका फायदा ग्रेटर नोएडा के हजारों किसानों को मिलेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले आखिरी बार खरीद रेट में साल 2016 में बदलाव किया गया था, जिसके बाद अब 2022 में जमीन के रेट में बढ़ोतरी हुई है. 2016 में खरीद रेट 3,500 किया गया था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि उन्होंने किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए जो रेट होता है, उसको बढ़ाने का प्रस्ताव बैठक में रखा था. इसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है और खरीद रेट 3,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर को बढ़ाकर 3,750 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है.
तेजी से बढ़ रहा है निवेश
वहीं इस खरीद रेट को बढ़ाने को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि अब ग्रेटर नोएडा का विकास तेजी से किया जा रहा है. यही वजह है की यह औद्योगिक निवेश में निवेशकों को काफी रुचि है और निवेश तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियां भी उद्योग लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा में जमीन मांग रही हैं. अब प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीदकर यहां और औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करना चाह रहा है, जिससे औद्योगिक निवेश बढ़ सके, इससे युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें-