Noida Lift Collapse: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिर गई है. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई के घायल होने की खबर भी है. ये बहुमंजिला बिल्डिंग गौर सिटी एक मूर्ति चौक के पास बन रही है. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


ये दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा आम्रपाली बिल्डिंग में हुआ है. यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. हादसे के बारे में और जानकारी देते हुए डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमारी टीम शहर के अस्पताल में मौजूद है. हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं. अभी वहां कोई भी फंसा हुआ नहीं है. घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है.



कांग्रेस ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग


इस दर्दनाक हादसे पर यूपी कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी कांग्रेस ने इस पर दुख जताया है. यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए हादसे पर दुख जताया और कहा, "ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों के मौत की सूचना मिली है.. हम सभी गतात्माओं के आत्मा की शांति और उनके परिजनों के लिए सहनशक्ति की कामना करते हैं. साथ ही शासन से यह अनुरोध करते हैं कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे तथा इस दुःखद घटना के कारण की जांच करे.  यदि कोई व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए."




नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अधिकतर बहुमंजिला इमारतें हैं. पिछले कुछ समय में यहां पर लिफ्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें भी सामने आई हैं. कभी किसी जगह पर लिफ्ट फंस जाती है तो कहीं इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं. ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि हर महीने चार्ज लेने के बावजूद लिफ्ट की मेंटेनेंस ठीक से नहीं की जाती है. 


UP Politics: सनातन धर्म पर छिड़े विवाद के बीच केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'देश का माहौल खराब कर रहा है इंडिया गठबंधन'