Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ो की तादात में किसान ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुँचे.प्राधिकरण के बाहर पहुंचकर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार हल्ला बोला और एक महापंचायत की . गौरतलब है कि किसान पिछले 60 दिनों से प्राधिकरण पर धरने पर बैठे हुए है. किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्राधिकरण पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. इस दौरान अलग-अलग जगह से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर पहुंचे और इस महापंचायत में शामिल हुए.


भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) के तहसील अध्यक्ष रोहित भड़ाना ने बताया कि पिछले 60 दिनों से हमारा धरना प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा है.हम लोग 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे है .सोमवार को एक महापंचायत बुलाई गई थी.आज की महापंचायत में सैकड़ो की तादात में किसान व महिलाएं पहुँची और महापंचायत में हिस्सा लिया.उन्होने बताया कि हमारी पहली मांग यह है कि किसानों को 4 प्रतिशत के प्लाट दिए जाने है लेकिन वह नही दिए गए है. बैक लीज के मुद्दों को आजतक नही सुलझाया गया है. जल्द से जल्द इन्हें पूरा किया जाए.किसानों की आबादी को छोड़ा जाए.


'शिक्षा की सही व्यवस्था करनी चाहिए'
स्थानीय युवाओं को स्थानीय कंपनियों में रोजगार मिलना चाहिए. वही प्राधिकरण के द्वारा शिक्षा की सही व्यवस्था करनी चाहिए. उसके अलावा 10% भूखण्ड व बड़ा हुआ मुआवजा व नई जमीन अधिग्रहण कानून की मांगो को लेकर हमारा धरना प्रदर्शन चल रहा है.उन्होंने कहा कि पिछले 60 दिनों से हमारा धरना प्रदर्शन यहां पर चल रहा है. इसी को लेकर हमने एक महापंचायत बुलाई थी और आज महापंचायत में कई अहम फैसला भी लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्राधिकरण हमारी मांगों को नहीं मानता है तो हमारा यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: Basti News: ग्रामीणों ने खुद रेड मारकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस