Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शहर में बदमाशों के इतने हौसले बुलंद है कि आज सुबह करीब 4 बजे थाना बीटा 2 के क्षेत्र में बने सेक्टर बीटा 1 में हथियारों के साथ कुछ बदमाशों ने एक ऑफिसर के परिवार को बंधक लिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बंदूक की नोक पर बदमाशों ने मर्चेंट नेवी के अफसर के घर से ढाई लाख रुपए कैश साथ में मोबाइल और बड़ी मात्रा में ज्वेलरी ली और फिर मौके से फरार हो गए. इस लूट के वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई और मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचने लगे और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ऑफिसर को बनाया बंधक
दरअसल यह पूरी घटना सोमवार सुबह की है. आज सुबह लगभग 4 बजे ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में बने प्लॉट नंबर ई-59 में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. ये घर एक मर्चेंट नेवी के अधिकारी का है. इस घर में घुसने के बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर ऑफिसर के पूरे परिवार को बंधक बना लिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया.


आरोपियों ने घर में पड़ा सोना, पैसे, फोन सब ले लिए. इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिवार कि तरफ से इस लूट कि घटना की शिकायत पुलिस को दी गई. इस घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने इस लूट की जांच शुरू कर दी और अब तक मामले में 2 टीम बना दी गई है. इससे जल्दी से जल्दी मामले को सुलझाया जा सके.


पुलिस कर रही जांच  
इस पूरे मामले मे ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुबह 4:00 बजे इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना सेक्टर बीटा 1 की है और जिनके घर में बदमाशों ने लूट पाट कि है वो मर्चेंट नेवी के अधिकारी है. इनके पूरे परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाया और फिर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. बंदूक की नोक पर बदमाशों ने ऑफिसर के घर से मोबाइल सोने की ज्वेलरी कीमती सामान और ढाई लाख रुपए नकदी बदमाशों ने लिए और फरार हो गए.


ये भी पढ़ें-



Delhi Excise Policy: सीबीआई ऑफिसर के सुसाइड पर मनीष सिसोदिया ने उठाया सवाल, कहा- मुझे फंसाने के लिए CBI पर दबाव


Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर BJP ने लगाया गंभीर आरोप, जारी किया ये स्टिंग वीडियो