MotoGP Bharat 2023: मोटो जीपी भारत के विजेता बने इटैलियन राइडर मार्को बेजेची, CM योगी ने सौंपी ट्रॉफी
MotoGP Bharat 2023 Winner: ग्रेटर नोएडा में बीते शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 'मोटो जीपी भारत' का आयोजन शुरू हुआ था. रविवार को समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता को ट्रॉफी दी.
MotoGP 2023: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आयोजित हुई मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता इटैलियन राइडर मार्को बेजेची (Marco Bezzecchi) को ट्रॉफी दी. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. इससे पहले सीएम योगी, अनुराग ठाकुर और हरदीप सिंह पुरी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोटो जीपी का भारत में एक सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है. दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है. इस तरह के आयोजन के लिए मैं यूपी सरकार और आयोजकों को बहुत बधाई देता हूं. भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए काम होने चाहिए."
योगी सरकार ने की थी बड़ी तैयारी
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में बीते शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 'मोटो जीपी भारत' का आयोजन हुआ था. इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की थी. इसके जरिए योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है. भारत में पहली बार आयोजित मोटो जीपी में हिस्सा ले रहे चालकों ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था.
रविवार को हुआ मुख्य रेस का आयोजन
कार्यक्रम में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने किसी न किसी रूप में भाग ली. यह खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है और भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है. रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) की मुख्य रेस का आयोजन हुआ.