शादी का विरोध करने पर बेटी के प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट, शव ग्रेटर नोएडा में फेंका
Greater Noida Murder News: बीते माह ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस ने घटना का खुलासा किया है.
Greater Noida News Today: ग्रेटर नोएडा की इकोटक वन थाना पुलिस ने एक अज्ञात महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला की बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला को दिल्ली में कार बैठाया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.
घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने महिला के शव को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने सघन जांच के बाद करीब एक महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
सीसीटीवी से मामले का खुलासा
बता दें, बीते माह 25 नवंबर को इकोटक वन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. पुलिस ने इसके बाद अज्ञात महिल के शव की शिनाख्त करने में जुट गई. 29 नवंबर को महिला की पहचान सुमन (40) निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रूप में हुई. इस महिला की गुमशुदगी भी 25 नवंबर को दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में दर्ज की गई थी.
महिला की हत्या के खुलासे में जुटी इकोटक वन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध कार को चिन्हित किया. इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर राजीव नगर बेगमपुर दिल्ली निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है.
बेटी की शादी से किया था इंकार
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतका सुमन की बेटी एकता का पति साल 2022 में एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था. आरोपी विक्की का भाई भी उसी जेल में हत्या के मामले में बंद था. मुकदमे के दौरान विक्की और एकता की मुलाकात हुई और फिर वे तारीख पर अक्सर मिलने लगे.
इस दौरान विक्की और एकता में नजदीकियां बढ़ने लगीं, धीरे- धीरे ये मामला शादी तक जा पहुंचा. दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इससे पहले ही एकता का पति जेल से बाहर आ गया. एकता के पति के जेल से बाहर आने के बाद उसकी मां सुमन ने शादी का विरोध करना शुरू कर दिया और एकता को उसके पहले पति के साथ रहने को बोलने लगी.
यह बात विक्की को नागवार गुजरी और उसने सुमन की हत्या का प्लान बनाया. इसमें योजना में एक बालपचारी और एक अन्य दोस्त को 50- 50 हजार रुपये का लालच देकर साथ मिलाया. इसके बाद आरोपियों ने सुमन को 25 नवंबर को योजना के तहत बहाने से बुलाया और अपनी कार में बैठा लिया, जहां इन लोगों ने सुमन की गला घोंटकर हत्या कर दी.
आरोपी विक्की ने वारदात को छिपाने के लिए दिल्ली के मंगोलपुर से शव को लाकर ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने क्या कहा?
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में महिला की बेटी के प्रेमी विक्की को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में सहयोग करने वाला एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की है और न ही ढूंढने में मदद की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शव मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया. पीड़ित परिवार ने ग्रेटर नोएडा पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से हत्या के मामले का खुलासा हो पाया है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के दावे पर Indian Railway ने दिया जवाब, कहा- यह तथ्यात्मक रूप से गलत सूचना