Greater Noida Murder Case: प्रेमिका ने कॉल करके बुलाया, फिर भाइयों नें जमकर पीटते हुए खिला दिया जहर, मौत
Greater Noida News: युवक ग्रेटर नोएडा के अनंगपुर गांव का रहने वाला था और इस वारदात को दादरी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक को पहले लड़की के भाइयों ने जमकर पीटा.
Murder in Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक युवक के साथ मारपीट और जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने युवक को फोन करके बुलाया था, जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे जमकर पीटा और जहरीला पदार्थ खिला दिया. इस बीच युवक के बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझ छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
मृतक युवक ने मरने से पहले मोबाइल में सारी घटनाओं को बयां किया है. फिलहाल दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक युवक ग्रेटर नोएडा के अनंगपुर गांव का रहने वाला था और इस वारदात को दादरी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक को पहले लड़की के भाइयों ने जमकर पीटा और फिर उसके बाद उसे जहरीला पदार्थ दे दिया. फिर अधमरा समझकर झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए.
होश आने के बाद युवक ने बनाया था वीडियो
इसके बाद घायल अवस्था में युवक को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां होश आने के बाद उसने मोबाइल के सामने सारी घटना बयां की. परिजनों के मुताबिक मृतक को उसकी महिला दोस्त ने फोन करके बुलाया था. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)