Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में पारिवारिक कलह का खूनी अंजाम, शादी समारोह में समधी की गोली मारकर हत्या
UP Crime News: शादी समारोह में जुटे दोनों समधी के बीच किसी बात पर बहस हो गई. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी शेखर यादव ने अशोक यादव पर फायरिंग कर दी.
Greater Noida Murder Case: शादी समारोह में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सनसनीखेज घटना ग्रेटर नोएडा के फॉर्म हाउस की है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद संदिग्ध हमलावर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 55 वर्षीय अशोक यादव के तौर पर की गई है. अशोक यादव दोस्त की बेटी की शादी में आए थे. सोमवार की रात फॉर्म हाउस में अशोक यादव के समधी शेखर यादव भी पहुंचे हुए थे. दोनों समधी अशोक यादव और शेखर यादव के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है.
शादी समारोह में फायरिंग से हड़कंप
शादी समारोह में जुटे दोनों समधी के बीच किसी बात पर बहस हो गई. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी शेखर यादव ने अशोक यादव पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद अशोक यादव मौके पर गिर गए. फायरिंग की आवाज से शादी समारोह में भगदड़ की स्थिति बन गई. फॉर्म हाउस में गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गई. परिवार के सदस्यों ने घायल अशोक यादव को अस्पताल पहुंचाया. यथार्थ अस्पातल के डॉक्टरों ने अशोक यादव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पारिवारिक विवाद का खूनी अंजाम
बताया जाता है कि अशोक यादव के बेटे की शादी शेखर यादव की बेटी से हुई है. दंपति के बीच का विवाद अदालत की दहलीज पर पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि अशोक और शेखर के बच्चों का विवाद तलाक तक पहुंच गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेखर यादव के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है. मृतक अशोक यादव के बेटे उपेंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर दी है. बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बिसरख थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी शेखर यादव की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है.