Missing Boy Find After 27 Years In Greater Noida: नेपाल से दिल्ली रोजगार की तलाश में आया 14 साल बच्चा अपने रिश्तेदार की कंपनी में काम करते हुए लापता हो गया था उसे ढूंढने की काफी कोशिश की गई लेकिन वो नहीं मिल सका. लेकिन 27 साल बाद उस लापता युवक को ग्रेटर नोएडा के गांव से बरामद कर लिया गया है. इतने सालों बाद जब युवक की आंखों के सामने उसके माता-पिता आए तो वो बिलख-बिलखकर रो पड़ा. नेपाल पुलिस ने इस युवक को ग्रेटर नोएडा के कोट गांव से बरामद कर लिया है. दादरी पुलिस ने युवक के परिजनों को उसे सौंप कर सकुशल नेपाल रवाना कर दिया.
27 साल बाद परिवार से मिला लापता युवक
अपने जिगर के टुकड़े के बिछड़ने का गम उस मां से ज्यादा कौन समझ सकता है जिसके दिल के टुकड़े को बिछड़े हुए 27 साल हो गए हों. 27 सालों का ये लंबा सफर उस मां-बाप पर कैसा गुजरा होगा, ये सोचने से ही रूह कांप जाती है. लेकिन नेपाल से दिल्ली में रोजगार की तलाश में आए 14 साल लड़के कृष्णा के साथ ऐसा ही हुआ. कृष्णा अपने रिश्ते में चाचा लगने वाले टीकाराम रोजगार के लिए दिल्ली आया था ताकि यहां काम करके वो अपने परिवार का लालन-पालन कर सके. लेकिन इसी बीच वो काम करते हुए अपने चाचा से बिछड़ गया और भटकते हुए दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कोट गांव पहुंच गया.
ग्रेटर नोएडा के परिवार ने दी शरण
कृष्णा जब भटकते हुए यहां तक पहुंचा तो उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी. तभी गांव के ही रहने वाले संजय और उसके परिवार ने कृष्णा को अपने घर में जगह दी. 22 सालों में वो इस परिवार का सदस्य ही बन गया. एक दिन कुछ लोग उसे अपनी बातों में फंसाकर बागपत ले गए जिस पर संजय ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. ढाई साल बाद पुलिस ने उसे फिर ढूंढ निकाला और कृष्णा एक बार फिर संजय के परिवार का हिस्सा बन गया. इसी बीच बागपत के परिवार ने नेपाल एंबेसी में जानकारी दी कि कृष्णा को जबरन बंधक बनाकर रखा गया है. एंबेसी ने इसकी जांच कराई और फिर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी.
सकुशल परिवार को सौंपा गया
कृष्णा के चाचा टीकाराम ने बताया कि उसके गायब होने के बाद उसे जेल तक जाना पड़ा था. पुलिस की जानकारी के बाद जब कृष्णा का परिवार नेपाल से दादरी थाना क्षेत्र पहुंचा तो अपने बेटे को सही सलामत देख मां से रहा न गया और वो उससे लिपटकर रोने लगी. कृष्णा भी अपनी मां को देख खुद को रोक नहीं पाया और उसकी आंखों से भी आंसू छलकने लगे. इस दौरान थाना का माहौल भी भावुक हो गया. पुलिस ने कृष्णा उसके परिवार के हवाले कर नेपाल की ओर रवाना कर दिया है. वहीं उर्फ रवि को वापस नेपाल के लिए रवाना कर दिया.
ये भी पढ़ें-