Greater Noida: रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा कर रहे अफ्रीकी मूल के 10 नागरिक गिरफ्तार, मौके से इतना मादक पदार्थ बरामद
UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में रेव पार्टी कर रहे नाइजीरिया की पांच महिलाओं और 5 पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 310 ग्राम गांजा, 217 कैन बीयर और अंग्रेजी शराब बरामद की है.

Greater Noida News: कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ओमीक्रोन-1 सोसाइटी में रेव पार्टी कर रहे नाइजीरिया की पांच महिलाओं और 5 पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 310 ग्राम गांजा, 217 कैन बीयर और 17 बोतल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने उनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना दादरी पुलिस को गांव मथुरापुर स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट सी-51 में रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर पांच महिलाओं और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि सूचना पर दादरी के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक रिहायशी मकान में पार्टी चल रही थी और मादक पदार्थ का सेवन किया जा रहा था.
पुलिस ने 10 नाइजीरियन लोगों को किया गिरफ्तार
पूछताछ पर इन लोगों ने अवैध रूप से इस पार्टी का आयोजन करने की बात स्वीकार की है और बरामद सामान का सेवन करना स्वीकार किया गया है. वहां पर अफ्रीकी मूल नाइजीरिया के निवासी 5 महिला समेत दस नागरिकों को मौके से हिरासत में लिया गया. एडीसीपी ने बताया कि जब कमरों की तलाशी ली गई तो पुलिस ने मौके से 310 ग्राम गांजा, 217 कैन बीयर और 17 बोतल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने उनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

