Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में टीचर के पीटने से 13 साल के मासूम की मौत का मामला सामने आया है. जहां छात्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक छात्र के परिजनों ने टीचर के बेरहमी से पीटने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. बड़ी तादाद में लोगों ने इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. दरअसल, यह घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के बम्बावड की है.


क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पांचवी क्लास में पढ़ने वाले मासूम छात्र की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र के साथ किसी बात को लेकर टीचर ने मारपीट की थी. उस समय वह घायल हो गया था. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे दिल्ली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


यह भी पढ़ें :- Mulayam Singh Yadav Funeral: सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक


परिजनों ने टीचर के खिलाफ किया प्रदर्शन
परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वहीं मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. इसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस आश्वासन पर परिजनों ने हंगामा बंद किया. डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें :- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- 'संघर्षशील युग का हुआ अंत'