Greater Noida News: पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से हो गए थे फरार, अब मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida Police: आरोपियों के कस्टडी से भागने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी पवन कुमार और 2 दारोगा समेत तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ज़ोन के ईकोटेक 3 थाने से पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी पवन कुमार, 2 दरोगा समेत तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल राजीव उर्फ राका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि खेड़ी निवासी राजीव उर्फ राका के खिलाफ जिला न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी हुए थे. बुधवार को पुलिस ने राका को गिरफ्तार कर लिया. रात में पुलिस को चकमा देकर राका ईकोटेक 3 थाने से फरार हो गया.
2 दरोगा समेत 3 कांस्टेबल हुए थे सस्पेंड
मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी पवन कुमार, 2 दरोगा समेत तीन कांस्टेबल निलंबित कर दिया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई थी. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने राजीव उर्फ राका को दोबारा सूरजपुर में खेड़ी गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ला रही थी. तभी वह डी पार्क चौकी के पास 130 मीटर रोड के सर्विस रोड से पुलिस पार्टी की पिस्टल छीन कर हमलावर हो गया, और पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने लगा. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और दोबारा गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें:-