Greater Noida News: आबू धाबी में अपराधी से शक्ल मिलने के बाद नोएडा के शख्स को हिरासत में लिया, अब वापस लौटा तो....
UP News: नोएडा के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है. उन्हें आबू धाबी में पुलिस ने एक अपराधी से शक्ल मिलने के बाद हिरासत में ले लिया था. जबकि उनकी पत्नी को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया था.
Greater Noida News: सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों की बाद नोएडा (Noida) के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है. उन्हें आबू धाबी में पुलिस ने एक अपराधी से शक्ल मिलने के बाद हिरासत में ले लिया था. जबकि उनकी पत्नी को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया था. जिसके बाद लगातार प्रवीण शर्मा का परिवार उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से लगातार गुहार कर रहा था. एयरपोर्ट से बाहर आने के साथ ही प्रवीण शर्मा के परिवार वाले उनसे मिलकर भावुक हो गए और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
जानिए क्या था मामला?
ग्रेटर नोएडा के दंपत्ति प्रवीण और उनकी पत्नी स्विट्जरलैंड घूमने के लिए गए थे. इस दौरान अबू धाबी की पुलिस ने ग्रेटर नोएडा निवासी दंपति को रोक लिया. अबू धाबी पुलिस ने प्रवीण की पत्नी को वापस इंडिया भेज दिया है. जानकारी पर मालूम पड़ा कि अबू धाबी पुलिस का दावा था कि प्रवीण की शक्ल और नाम 1 क्रिमिनल से मिलता है. इसी शक पर उन्होंने प्रवीण को हिरासत में लिया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार का उनसे 48 घंटे बीतने के बाद भी संपर्क नहीं हुआ है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने डीएम से इस मामले में शिकायत की. गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विदेश मंत्रालय को इस बाबत पत्र भी भेजा.
पत्नी ने सुनाई आपबीती
इस दौरान प्रवीण शर्मा की पत्नी कृष्णा ने बताया कि हमे स्विटजरलैंड जाना था, यहां से हम आबूधाबी गए. जैसे ही हमारा प्लेन वहां रुका तो वहां से आवाज आई कि प्रवीण कुमार बाहर आ जाओ, फिर जब दोबारा आवाज आई तो हम बाहर निकले और पूछा कि क्या बात है. उन्होंने कहा कि तुम्हें हमारे साथ चलना होगा, जब हमने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तुम्हारा किसी से फेस मिल रहा है तो तुम्हें हमारे साथ जाना होगा. तो हम दोनों उनके साथ चले गए, फिर वहां जाकर उन्होंने पासपोर्ट ले लिए और अंदर जाकर पता नहीं क्या जांच की और उनको भी अंदर ले गए.
पत्नी कृष्णा ने आगे बताया कि जब मेरे पति बाहर आए तो मैंने पूछा कि क्या बात थी तो उन्होंने बताया कि मेरी आंखे चैक करनी थी. फिर हमें दो घंटे बाद छोड़ दिया गया. हम वापस आए और जैसे ही हम एयरपोर्ट से निकल रहे थें, वहां पर फिर मशीन ने आवाज करी और हमे वहीं रोक दिया. उन्होंने मुझे पासपोर्ट दिया और कहा की तुम जाओ. पति को लेकर उन्होंने कहा कि उनका फेस किसी से मिल रहा है इसलिए तुम्हें हमारे साथ चलना होगा, तुम्हारी जांच की जाएगी. प्रवीण की पत्नी ने सरकार से सरकार से भी गुहार लगाई कि मेरे पति बेगुनाह हैं आप चाहे जो भी करें उनको वापस ले आएं. वहीं प्रवीण के घर वापस आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. परिवारीजन औऱ रिश्तेदार आईजीआई एयपोर्ट पर प्रवीण को रिसीव करने के लिए गए औऱ फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत करते हुए, भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें:-