(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिना स्टीकर के कार को प्रवेश कराने की कोशिश, मना करने पर AOA अध्यक्ष से मारपीट
UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बिना स्टीकर के कार को सोसाइटी में प्रवेश करने से रोकने पर युवकों ने सोसाइटी की एओए अध्यक्ष से गाली गलौज और मारपीट की. पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में विवाद और मारपीट आम बात हो गई है. नया मामला आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का है. जहां सोसाइटी के अध्यक्ष ने सोसाइटी के दो निवासियों पर आरोप लगाया है. बिना स्टीकर के कार को सोसाइटी में प्रवेश करने से रोका गया. जिस पर दोनों निवासियों ने जबरन कार को अंदर लाने की कोशिश की और सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर के साथ बदतमीजी की. जब सोसाइटी अध्यक्ष सुपरवाइजर के सूचना पर मौके पर पहुंचे तो दोनों ने उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की. घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे कैद हुई है. एओए के अध्यक्ष की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे कैद हुई तस्वीरों में आप देख सकते है दो लोग सुरक्षाकर्मी से बहस करते और जब सोसाइटी की एओए अध्यक्ष वहां पहुंचते उनसे मारपीट करने लगते है. दरअसल ये पूरा मामला है सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एओए ने सभी निवासियों की कार का स्टीकर जारी किया गया है. कुछ लोगों पर मेंटेनेंस बकाया है. उनको मेंटेनेंस चुकाने के बाद स्टीकर देना तय हुआ था. बिना स्टीकर की कार को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इस बारे सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देशित किया गया था.
AOA अध्यक्ष से मारपीट
आज दो कार गेट पर पहुंची. एक कार पर स्टीकर नहीं लगा था. सुरक्षाकर्मी ने कार को रोक दिया. जिसके बाद विवाद हुआ, उन्होंने सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और गेट का बूम बेरियर तोड़ दिया. सोसाइटी की एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार का आरोप है कि जब सुपरवाइजर के सूचना पर मौके पर पहुंचे उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई. मोबाइल तोड़ दिया. एओए अध्यक्ष ने बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ मे अपना दल विधायक के घर से टोटियां चोरी, एफआईआर दर्ज