Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में इकोटेक-3 पुलिस (Ecotech-3 Police) ने झूठी शान की खातिर बेटी के प्रेमी की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस युवती के चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह (Vinod Kumar Singh) ने बताया कि मूल रूप से मेरठ के रहने वाले 21 वर्षीय अतुल कुलेसरा का पड़ोस में रहने वाले संजय की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के परिजन अलग-अलग जाति के होने की वजह से उनकी शादी का विरोध करते थे.
क्या है पूरा मामला?
युवती के चाचा को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अतुल को जान से मारने की योजना बनाई. जिसके बाद युवती के चाचा अतुल के आने-जाने के समय की निगरानी करने लगे. जिसके बाद अतुल अचानक घर से लापता हो गया. जब अतुल के घरवालों को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अतुल को ढूंढना शुरू कर दिया. परिजनों को पता चला कि आखिरी बार अतुल को लड़की के चाचा अनिल के साथ देखा था. पुलिस के मुताबिक, पांच दिन पहले युवती के पिता संजय और चाचा अनिल ने युवक अतुल को फोन किया था. दोनों ने कहा था कि वह शादी के लिए तैयार हैं और इसी झांसे में आकर अतुल उनसे मिलने आया था.
यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत
पुलिस ने युवती के पिता को भी किया गिरफ्तार
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी अतुल को शराब के ठेके पर ले गए थे. वहां तीनों ने शराब पी और कुछ देर बाद युवती के पिता और चाचा ने अतुल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी और शव हिंडन नदी में फेंक दिया था. सिंह ने बताया कि संजय को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले में आरोपी चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी