Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, बीजेपी नेता संचित शर्मा पर 2 स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इसी के साथ बीजेपी के मंडल प्रभारी महेश शर्मा पर भी पिस्टल तान दी. इसी के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटना के बाद बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के बारे में स्थिति जानी. सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है कि 2 स्कार्पियों सवार हमलावरों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. जिसमें बीजेपी नेता संचित शर्मा को गंभीर चोटें आई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां पर दो स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बीजेपी नेताओं पर लाठी-डंडों से जमकर हमला किया और उन पर पिस्तौल तान दी. बीजेपी नेता संचित शर्मा को गंभीर चोट आई है. वहीं बीजेपी के मंडल प्रभारी भी चोटिल हुए हैं. पीड़ित ने बताया कि यह लोग साइट फॉर से सेक्टर पी 3 की तरफ जा रहे थे. उसी समय स्कॉर्पियो पर सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. कई जगह से हड्डी फ्रैक्चर हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोला 
वहीं घटना के बाद बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के बारे में स्थिति जानी. सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है कि 2 स्कार्पियो सवार हमलावरों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. जिसमें एक संचित शर्मा को गंभीर चोटें आई है. उसका इलाज चल रहा है. इसी के साथ कार्यकर्ताओं पर भी पिस्टल तानी गई है. उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस पर पूरा विश्वास है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे. एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दो लोगों पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने अंजाम दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को जांच कर पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: आजम खान के बाद अब बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा