Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर के अंसल मॉल (Ansal Mall) में स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार रात खाना खाने आए युवकों ने चिकन का मनपंसद पीस नहीं मिलने पर रेस्टोरेंट कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. कर्मचारी को पीटते हुए लिफ्ट तक ले गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन आरोपी लगातार कर्मचारी को पीटते रहे. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क (Knowledge park) कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के परी चौक (Pari Chowk) के पास स्थित अंसल मॉल में इमरान रेस्टोरेंट चलाते हैं. बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब दादरी के कटहेरा के रहने वाले तीन युवक परवेज, मनोज और क्रेस सिंह खाना खाने पहुंचे. तीनों ने चिकन बिरयानी आर्डर की. आर्डर में थोड़ा विलंब होने और चिकन में मनपसंद पीस नहीं देने पर परवेज उत्तेजित हो गया. आरोप है कि उसने रेस्टोरेंट कर्मचारी अल्ताफ की गर्दन पकड़ कर उसको पीटना शुरू कर दिया और अल्ताफ को पीटते हुए लिफ्ट तक ले गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया.



तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि यह मामला असंल मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट का है, जहां पर खाना खाने आए युवकों को मनपंसद चिकन पीस नहीं मिला तो उन्होंने रेस्टोरेंट कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. इसी के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. 


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में सपा के स्टार प्रचारक होंगे शिवपाल सिंह यादव? तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब