Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-142 में  पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की बाइक और तमंचा बरामद किया है.


क्या है पूरा मामला?


आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 15 से ज्यादा चेन लूट की वारदात कर चुका है. आरोपी का एक साथी भूरा भागने में कामयाब हो गया. नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी इलामरन ने बताया कि शुक्रवार रात सेक्टर-142 थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी.इसी दौरान सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.


एक आरोपी फरार


पुलिस ने सेक्टर-90 कट के पास संदेह होने पर बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.आरोपी पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगे.पुलिस ने बदमाशों को एफएनजी रोड पुश्ता के पास घेर लिया. इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से गिर पड़ा. जब कि एक साथी भूरा भागने में सफल रहा.


एडीसीपी ने बताया कि हाल ही में आरोपी ने नोएडा के सेक्टर-49 और साहिबाबाद थाना क्षेत्र में भी वारदात की थी.आरोपी के कब्जे से बिना नम्बर बाइक और तमंचा बरामद किया है.पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके साथी के संबंध में जानकारी जुटा रही है. 


ये भी पढ़ें:-


UP By-Election 2022: सपा के लिए लिटमस टेस्ट है आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव, BJP ने भी तैयार की खास रणनीति


Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस