Greater Noida News: पंखियां गिरोह के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के घर हुई डकैती में शामिल पंखियां गिरोह के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) कोतवाली सेक्टर बीटा-2 को उस समय एक बडी कामयाबी हासिल हुई जब बीटा-1 में 5 सितंबर को मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के घर हुई डकैती में शामिल पंखियां गिरोह के बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार बदमाश की तलाश के लिये कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने इस डकैती में शामिल घर की नौकरानी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह 25 हजार का इनामी बदमाश मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर हुई डकैती में शामिल था और काफी समय से फरार चल रहा था. बीटा 2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि डकैती में शामिल लोगों से पूछताछ के बाद पता चला था कि वारदात में पंखियां गिरोह के सदस्यों का भी हाथ था. इस वारदात में शामिल जाहिद मिया उर्फ भगत पुत्र इकबाल पर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव के तीसरी बार सपा अध्यक्ष बनने पर भूपेंद्र चौधरी ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि देर रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैती में लूटा हुआ माल जो कि छुपा के रखा हुआ है उसे लेने दो बदमाश आने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. उसी दौरान सेक्टर गामा 1 के सामने दो बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब घेराबंदी कर उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से जावेद मियां भगत वहीं घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने जाहिद मियां को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश कर रही है. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस, डकैती में लूटे गए माल में से 500 डॉलर, 1 आईफोन और टार्च बरामद की है. पुलिस इस डकैती में शामिल घर की नौकरानी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें:- Farrukhabad News: फर्रुखबाद में 2 करोड़ की अफीम के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से दिल्ली तक कनेक्शन